¡Sorpréndeme!

क्रिप्टोकरेंसी बाजार बंद होने की अफवाह से डरे निवेशक | Cryptocurrency Dropped By News Of Ban Market

2021-12-23 9 Dailymotion

Cryptocurrency में जिस तेजी से निवेश के आंकड़े बढ़ते हैं, उसी तेजी से निवेश कम भी होने लगते हैं। ग्लोबल मार्केट में दबाव और कोरोना के नए वैरिएंट के साथ ही क्रिप्टोकरेंसी बंद होने की खबरों के डर से लोग क्रिप्टोकरेंसी से पैसे भी निकाल रहे हैं। दरअसल, बीते 1 हफ्ते में ही निवेशकों ने क्रिप्टोकरेंसीज में लगी अपनी 1000 करोड़ से ज्यादा रकम निकाली है।